नव निर्वाचित महिला पार्षद ने भेंट की 'अर्चना कन्यादान सम्मान निधि'

नव निर्वाचित महिला पार्षद ने भेंट की 'अर्चना कन्यादान सम्मान निधि' 
रतनपुर - नगर पालिका अंतर्गत स्वामी विवेकानंद वार्ड की नव निर्वाचित महिला पार्षद श्रीमती अर्चना संतोष सोनी ने गरीब परिवार की कन्या के विवाह अवसर पर अर्चना कन्यादान सम्मान निधि के रूप में 10 हजार की राशि भेंट की. महिला पार्षद के इस पहल की नगर में सराहना की जा रही है.
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न नगर पालिका चुनाव के दौरान वार्ड क्रमांक 6 के कुछ लोगों ने गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह में आने वाली अड़चनों के संबंध में अपनी बात रखी थी. इस पर कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद का चुनाव लड़ रही श्रीमती अर्चना संतोष सोनी ने चुनाव जीतने के बाद इस मुद्दे पर सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया था. इसी कड़ी में चुनाव परिणाम आने के एक सप्ताह के भीतर ही वार्ड क्रमांक 6 निवासी राजू सारथी की कन्या रिया सारथी के विवाह की जानकारी नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती अर्चना संतोष सोनी को हुई. तब उन्होंने राजू सारथी के निवास पहुंच कर उनकी कन्या रिया सारथी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया एवं 'अर्चना कन्यादान सम्मान निधि' के रूप में 10 हजार की राशि भेंट की.
 नव निर्वाचित महिला पार्षद की इस उदारता को देखकर रिया सारथी के परिजन अत्यंत भावुक हो गये और रिया के पिता राजू सारथी एवं माता पूर्णिमा सारथी व मीरा सारथी ने उनके प्रति आभार जताया. महिला पार्षद श्रीमती अर्चना संतोष सोनी की इस पहल की पूरे नगर में सराहना की जा रही है. साथ ही अन्य पार्षदों को भी अपने अपने वार्डों में इसी तरह से गरीब परिवार के लोगों के सहयोग की उम्मीद जताई जा रही है.

Post a Comment

0 Comments