रतनपुर /बेलतरा ग्राम पंचायत गढ़वत लखराम,एवं चोरहादेवरी के आसपास के क्षेत्र पर हो रहे हैं रोज लाखों रुपया की रेत की चोरी आखिर क्यों मिल रहा है इन चोरों को संरक्षण …….किसका है इन पर हाथ….. जो रोज कर रहे है लाखो की चोरी कर रहे हैं कहीं पुलिस प्रशासन और माइनिंग विभाग के अधिकारियों का तो नहीं है हाथ जो मिली भगत कर इतने बड़े पैमाने पर रोज रात को जेसीबी मशीन लगाकर किया जा रहा है अवैध रेत की चोरी आश्चर्य की बात है कि ना तो ग्राम पंचायत का सरपंच ना तो जनपद सदस्य ना ही जिला पंचायत सदस्य इनके ऊपर कभी कार्यवाही की मांग करते हैं तो क्या यह समझा जाए कि इनका भी तो कहीं नहीं है इन चोरों पर मेहरबानी या मिली भगत….
शासन के सख्त निर्देश के बाद भी जिले में अवैध खनन का कारोबार तेजी से हो रहा है। सैकड़ों ट्रैक्टर मिट्टी के साथ घाटों पर रेत का भी खनन गुपचुप तरीके से किया जा रहा है। खनन विभाग के साथ ही खाकी भी जानते हुए अनजान बनी हुई है। इन गांव के नदियों सुबह से ही लाइने लगना शुरू हो जाता है और धड़ल्ले से खुले आम बिना नंबर का ट्रैक्टर चालक नाबालिक तेज रफ्तार चलते निकलते है।रतनपुर बेलतरा में अवैध मिट्टी और रेत खनन का काम जोरों पर है। ग्रामीण अंचलों में अवैध खनन का सिलसिला बेख़ौफ़ जारी है । बेलतरा के गढ़वट और चोरहा देवरी गांव में पिछले एक पखवारे से रात-रात भर जेसीबी से अवैध खनन हो रहा है। सैकड़ों ट्रैक्टर मिट्टी ढोई जा रही है।
जानकारी तहसीलदार बेलतरा,तहसीलदार रतनपुर,तन रतनपुर सभी को है लेकिन कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि रात में हो रहे अवैध खनन के दौरान कई गाड़ी खड़ी रहती है। खनन माफियाओं के इस खेल में भीटा, खेलकूद के मैदान संग सिंचाई की नाली पर भी जेसीबी धड़ल्ले से चल रहे हैं। इसी तरह सीमावर्ती गावों में भी मिट्टी के रेत भी चुपके-चुपके निकाला जा रहा है। खनन विभाग से लेकर पुलिस महकमा मामले में चुप्पी साधे हुए है। अवैध खनन से सरकार को हर माह लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
*तहसीलदार रतनपुर सुश्री शिल्पा भगत*
बेलतरा गढ़वट हमारे क्षेत्र में नहीं आता इस लिए वहां जाकर कारवाही नहीं कर सकते पर रतनपुर से गाड़ी गुजरते मिलेगी तो कार्यवाही जरूर करेंगे।
*तहसीलदार बेलतरा शशांक शुक्ला*
अभी जानकारी नहीं मिली है जानकारी मिलते ही सख्त कार्यवाही करता हु।
*थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान*
इसकी कोई जानकारी तो नहीं मिली है। खबर मिलते ही कार्यवाही करेंगे।
0 Comments