रतनपुर में इन दिनों नया नया खेल खेला जा रहा है अब तक की कितनो गाड़ी कबाड़ हो चुकी है कबाड़ गाड़ी में भी पेट्रोल डीजल डाला जा रहा है पालिका की खजाना सेंध मार बंदर बाट करने का नया तरीका अपनाया है नगर पालिका ने
लगातार पांच वर्षों तक भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियां बटोरती रही नगर पालिका फिर भी अंतिम दौर में
शासन को चूना लगाने में कोई कसर छोड़ते नहीं दिखा
विकास के दावे और वादे करने वाले जनप्रतिनिधि नेता नगर में इस तरह से विकास के सपने दिखाने जा रहे हैं तुमसे बड़ा कोई नगर का शुभचिंतक नहीं है यदि यह बात को अमल की जाती है तो वास्तविक में आज नगर विकसित हो जाता
छत्तीसगढ़ प्रदेश के पर्यटन स्थल के साथ धार्मिक नगरी के नाम से भी प्रसिद्ध रतनपुर आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है।
आम जनता को उम्मीद नगर पालिका में SDM के बैठते ही सारे चीजों की छान बिन कर नगर की जनता को भरोसा दिलाने उम्मीद है उम्मीद
0 Comments