जिला शिक्षा अधिकारी तिवारी ने महामाया से लिया आशीर्वाद

संतोष सोनी चिट्टू
जिला शिक्षा अधिकारी तिवारी ने महामाया से लिया आशीर्वाद
माँ महामाया की नगरी रतनपुर में पले बढ़े तिवारी जी ने  बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद माँ महामाया में किया दर्शन l
तिवारी जी जन्म 22  दिसंबर 1965  को सोनार पारा रतनपुर में हुआ l उनका प्रारम्भिक शिक्षा   प्राथमिक शाला भीम चौक  से 1971  में प्रारम्भ हुआ l उसके बाद वे हायर सेकंडरी परीक्षा तक  शासकीय उच्चतर  बालक शाला से 1982 में    उत्तीर्ण किए l  उसके बाद  उच्च शिक्षा  की पढ़ाई  एम. एस. सी. भौतिक शास्त्र से 1987 में पूर्ण किए l   उसके बाद सन 1989 में शिक्षा विभाग में   शा उ मा वि लखराम में व्याख्याता के पद पर नियुक्ति हुआ l सात वर्ष पश्चात्‌  1996 में शा उ मा वि सरकंडा बिलासपुर में प्राचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण किए l  विज्ञान विषय पर बिलासपुर में उल्लेखनीय कार्य करते हुए उन्हें 2014 में राज्यपाल पुरस्कार छ ग शासन के द्वारा प्रदान किया गया l राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त करने के बाद अपने कार्य  में लगन और मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया, जिससे उन्हें 2016 में राष्ट्रपति पुरस्कार भारत सरकार द्वारा तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों से सम्मानित किया गया l  उसके बाद जिला परियोजना अधिकारी के पद  प्रतिनियुक्ति पर बिलासपुर में कार्य करते हुए 
  छ ग शासन के द्वारा  जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर  नियुक्त होने के बाद दिनाँक 10 जनवरी को पदभार कार्यभार ग्रहण किए l
 रतनपुर  में महामाया के दर्शन के उपरांत अपने पुराने मित्रों से शिक्षको से मुलाकात  वहीं आत्मीयता से मिले जैसे वे पहले मिलते-जुलते थे l

Post a Comment

0 Comments