सप्ताह में तीसरी बड़ी घटना, जानबूझ कर नगर प्रशासन मौन, नगर पालिका है भगवान भरोसे...
रतनपुर :नगर में भारी चर्चा का विषय बन हुआ है सदियों से चलते आ रहे सब्जी बाजार जहां आवारा मवेशियों जा जमावड़ा लगा रहता है।आवारा मवेशियों के चलते कई हादसा हुआ चुका है जिसे लोग नगर पालिका की लापरवाही के चलते कहे जा रहे है।पूरे नगर को मालूम है शहर के सब्जी मार्केट रोजाना बड़ी बाजार में लगती है जो आवारा मवेशियों के चलते रोजाना छोटी बड़ी हादसाय होती है और नगर प्रशासन आंखें बंद कर बैठे हुए है अगर नगर पालिका इन मवेशियों को व्यवस्थित करते हो हादशाए रुकती।जनता ये कहते नहीं थक रहे है कि रतनपुर :नगर पालिका की लापरवाही के चलते आज रतनपुर बड़ी बाजार में दो मवेशी आपस में लड़ते हुए सब्जी ले रही महिला से जा टकराया। सोनार पारा निवासी रमा सिंह शाम 5 बजे अपने घर से सब्जी लेने निकली थी कि अचानक दो मवेशी भरे बाजार में लड़ते हुए सायकल,मोटरसाइकल,सब्जी ले रही महिला को रौंदते हुए,निकल गए जिससे रमा सिंह के सिर,पैर सीने में गंभीर चोटें आई जिसे आनन फानन में रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया।
0 Comments