जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर जिले में पनिका समाज के लोगों के द्वारा निकाली गई विशाल अधिकार रैली
पेंड्रा। जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर जिले में पनिका समाज के लोगों के द्वारा विशाल अधिकार रैली मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पेंड्रा से लाल बंगला ज्योतिपुर पेंड्रारोड तक निकालने के साथ ही एकदिवसीय प्रदर्शन किया गया था। यह कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ पनिका समाज प्रदेशाध्यक्ष वंशधारी पुरी सांवरा की अगुवाई में किया गया था। जिसमें इस विशाल रैली में हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए थे। जिसमें पनिका समाज के लोगों की मांग है कि उनकी जाति को छत्तीसगढ़ में भी अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए। पनिका जाति सन 1971 के पहले अविभाजित मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आती थी, बाद में मध्य प्रदेश से अलग होकर बने राज्य छत्तीसगढ़ में सरकार ने पनिका जाति को अनुसूचित जनजाति वर्ग से बाहर कर दिया और पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया है वही पनिका समाज के लोगों का कहना है कि मध्य प्रदेश में अभी भी उनकी जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल है, लेकिन छत्तीसगढ़ में पनिका जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल नहीं किया गया है, छत्तीसगढ़ में कई सरकार बदली है लेकिन मांग पूरी नहीं हो पाई है जो उनकी मांग लगातार चली आ रही है। एक देश में एक समान कानून होना चाहिए जिसको लेकर आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पनिका समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पेंड्रारोड में धरना प्रदर्शन और विशाल रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ के पनिका समाज को मध्य प्रदेश की तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग किया है, वहीं वही पनिका समाज के लोगों ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं की जाती तो आगे भी आंदोलन किया जायेगा। वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ पनिका समाज प्रदेशाध्यक्ष वंशधारी पुरी सांवरा, पूर्व अध्यक्ष जियालाल सोनवानी, टिकादास मरावी, अशोक काशीपुरी, भजन दास मोर्चे, घनश्याम काशीपुरी, रामकुमार बघेल, चन्द्र भान मलैया, ईश्वर मोंगरे, संतोष मलैया, रोहणी केवरा, नारायण पड़वार, हूबलाल छूरा, अशोक काशीपुरी, राजेश पनरिया, कौशल दास पनिका, लालजी पड़वार, लक्ष्मण दास टांडिया, लालचंद पुरी, नंदलाल पनिका, शिव प्रसाद पनिका, रवि शंकर काशीपुरी, मेवा लाल दरकेश, रविदास पुरी, श्यामलाल बकछाल, नील बहादुर काशीपुरी, कुंवारे लाल शूटिं, राकेश मोर्चे सहित बड़ी संख्या में पनिका समाज के पदाधिकारी महिलाएं उपस्थित रहे।।
0 Comments