विहित प्राधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और आम नागरिकों की उपस्थिति में नगरीय निकायों के वार्डों का हुआ आरक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही 
________________
विहित प्राधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और आम नागरिकों की उपस्थिति में नगरीय निकायों के वार्डों का हुआ आरक्षण

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024 के लिए छत्तीसगढ़ नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला) नियम 1994 के प्रावधानों के तहत आज विहित प्राधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी द्वारा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और आम नागरिकों की उपस्थिति में नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण किया गया। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित आरक्षण की कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेंड्रारोड श्री अमित बेक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री ऋचा चन्द्राकर, तीनों निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं आम नागरिक मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments