पेंड्रा पटियाला ढाबे में मची लुट ...लोगों से दादा गिरी कर वसूला जा रहा है पैसा

पेंड्रा पटियाला ढाबे में मची लुट लोगों से दादा गिरी कर वसूला जा रहा है पैसा
पेंड्रा: छत्तीसगढ़ एमपी जहां पेंड्रा में आलीशान ढाबे के नाम से लूट मची है कहा जाता है यह रोड उत्तर प्रदेश को जोड़ती है वहीं ,इकलौता ढाबा रोड किनारे स्थित है जहां लोगों को ठंडा खाना खिलाया जाता है लोगों द्वारा शिकायत करने पर दादागिरी से पेश आते हैं ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से प्रयागराज दर्शन हेतु गया था क्या वापसी में रोड से लगा हुआ पेंड्रा में पटियाला ढाबा मिला जहां चार लोगों ने खाना खाया खाना ठंडा और बासी खाना मिलने के कारण ढाबा मालिक से शिकायत की गई जिस पर ढाबा कर्मचारी दादागिरी से पेश आते हुए कहा जाता है कि मैं खाना खाया तो खाना ठीक है तुम रोज घर में खाते हो इसलिए तुमको पसंद नहीं आया ऐसा कर डरा धमका कर खाने के लिए मजबूर किया जाता है।जहा मालिक कर्मचारी मिली भगत कर बासी खाना खिलाने में मजबूर किया जाता है।अगर छोटे परिवार पहुंच गए तो डर की भावना हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments