रतनपुर। राज्य सरकार ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दो मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारियों में टामसन रात्रे (महासमुंद) और कन्हैया लाल निर्मलकर (पेण्ड्रा गौरेला मरवाही) शामिल हैं। इनके खिलाफ आर्थिक अनियमितता के गंभीर आरोप लगे हैं। टामसन रात्रे पर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत बिना अनुमति के 50 लाख रुपये की दवाइयां खरीदने का आरोप है, जबकि कन्हैया लाल निर्मलकर पर शासकीय विद्यालयों के रेनोवेशन कार्य में अनियमितता का आरोप है।
वही नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
0 Comments