गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 20 दिसम्बर 2024/ पति से झगड़ा होने पर अपनी बेटी के साथ अलग रह रही श्रीमती रोशनी विश्वकर्मा को महतारी वंदन योजना से एक हजार रूपए हर महीने मिलना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। गौरेला शहर के सिग्नल टोला निवासी रोशनी के पास रहने के लिए एकमात्र प्रधानमंत्री आवास के अलावा कुछ नही है। रोशनी मजदूरी एवं सब्जी-भाजी का व्यवसाय करके जैसे-तैसे अपना गुजारा कर रही थी। पति का साथ छोड़ देने से रोशनी और भी बेसहारा हो गई थी, ऐसे वक्त पर उन्हें हर महीने महतारी वंदन की राशि मिलने से वे प्रफुल्लित हैं, उनके चेहरे में मुस्कान आ गई है और उनका जीवन स्तर भी बेहतर हो गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को धन्यवाद दिया है।
0 Comments