एसडीएम और सीएमओ ने कर्मचारियों से हड़ताल से वापस आने किया अपील

गौरेला पेंड्रा मरवाही 
________________
एसडीएम और सीएमओ ने  कर्मचारियों से हड़ताल से वापस आने किया अपील

 नगरपालिका परिषद गौरेला एवं पेण्ड्रा के नियमित एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा अपने मांगो के संबंध में अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जा रहा है। नगर पालिका के कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से नगर की मूलभूत अतिआवश्यक सेवाये बिजली, पेयजलापूर्ति, सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जिसके लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित बेक ने निकाय के अति आवश्यक सेवा में कार्यरत कर्मचारियों से अपने कार्य में लौटने की अपील की है।
      निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नारायण साहू ने कहा कि नगर पालिका का मूल कार्य नागरिकों को बिजली, पानी, सफाई जैसे अति आवश्यक सेवा उपलब्ध कराना है। कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल से नगरपालिका 
 सीमाक्षेत्र में नागरिकों को दी जाने वाली सुविधा बिजली, पानी सफाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपने हक के लिये मांग करने का पूरा अधिकार है और कर्मचारियों की मांगों पर शासन को विचार करना है। लेकिन अधिकार के साथ साथ निकाय के मूल कार्य बिजली पानी सफाई नागरिकों को उपलब्ध कराना मूल कर्तव्य है, जिसे ध्यान में रखकर अति आवश्यक सेवा में कार्यरत कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे। उन्होंने इस संबंध में कर्मचारियों से अपील की है कि उक्त सेवा में लगे कर्मचारी अपने कार्य में लौट कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करे, जिससे मूलभूत सुविधा बाधित नहीं हो।

Post a Comment

0 Comments