बिलासपुर एवं जिला के अंतर्गत ग्राम लखराम में 15 दिसम्बर रविवार को अगहन पुन्नी के पावन अवसर पर सात गाँव देवांगन समाज का बैठक आयोजित किया गया है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुंगेली देवांगन समाज द्वारा सामाजिक बैठक कर 07 गांव देवांगन समाज में शामिल होने निर्णय लिया गया। बैठक में समाज में एकजुटता लाने और समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए भी चर्चा किया गया। इस दौरान समाज के बुजुर्गों ने बताया कि 110 साल पुरानी चली आ रही यह परंपरा विगत 03- 04 वर्षो से बैठक नही होने के कारणों से सामाजिक गतिविधि के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रहे थे। जिससे समाज बिखर सा हो गया था। बुजुर्गों ने कहा कि जुराव अर्थात बैठक में शामिल होने से समाज के बुजुर्गों द्वारा समाज में हो रही सामाजिक परेशानियों को दूर करने समाज के बीच बात रखा जाता था और समाज इसे दोनों पक्षों को ध्यान में रखते हुए समाज में ही निराकरण कर दिया जाता है। इसके साथ ही युवक युक्तियों व शादी योग्य लड़के लड़कियों की रिश्ता जोड़ने में यह बैठक सार्थक साबित होता है। सात गांव जुराव में सभी समाज व रिश्तेदारों से मिलने का अवसर भी मिलता है। इस वर्ष मुंगेली देवांगन समाज जुराव को लेकर समाज के लोगों लोगों में भारी उत्साह और खुशी देखने को मिल रहे है। देवांगन समाज मुंगेली द्वारा बैठक में शामिल होने के लिए सभी ने अपना-अपना सहमति जताते हुए सामाजिक एकता का परिचय देने के लिए ड्रेस कोड भी चयन किया गया है।
*सात गांव जुराव में इन गांवों के लोग होंगे बैठक में होंगे शामिल*
रविवार अगहन पुन्नी के अवसर पर बिलासपुर एवं मुंगेली जिला के अंतर्गत 07 गांव देवांगन समाज के लोग बैठक में शामिल होंगे जिसमें बिलासपुर जिला के ग्राम लखराम में बैठक आयोजित किया गया है । बैठक में ग्राम अकलतरी, घुटकू, शेन्द्री, रानीगांव, अरपापार बिलासपुर, तखतपुर, गनियारी, लोफन्दी, नवागांव, जिला बिलासपुर और जिला मुंगेली शामिल होंगे। इस अवसर पर देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता ने समाज के सभी लोगों को बैठक में शामिल होने के लिए आग्रह किया है। बैठक में युवा टीम अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, कोषाध्यक्ष विष्णु देवांगन, संरक्षक शत्रुहन लाल देवांगन, जगदीश देवांगन, अजय देवांगन, अनिल देवांगन, बलराम देवांगन और सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन सहित समाज के वरिष्ठ नागरिक, गणमान्य नागरिक, युवाओं की टीम मौजूद रहे।
0 Comments