_________________
आज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर आज जिले में नायब तहसीलदार के माध्यम से मोदी की गारंटी लागू करने हेतु जिला संचालक दिनेश राठौर के नेतृत्व में जिले के समस्त शिक्षक एलबी ने मिलकर ज्ञापन सौंपा ।
आपको बता दे कि प्रदेश के समस्त शिक्षक एलबी संगठन एक होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदेश में आंदोलन की तैयारी में हैं।
शिक्षक एलबी की मांग के बारे में बताते हुए दिनेश राठौर ने बताया की प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के तहत शिक्षक एलबी संवर्ग की मांगों को शामिल किया था जिसमे सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति,पूर्व सेवा गणना को शामिल किया गया था,जो आज पर्यन्त तक पूरा न हो सका,,जिसके लिए आज सरकार से मांग पत्र के माध्यम से मोदी गारंटी लागू करने की गुहार लगाई ।
0 Comments