महंगाई भत्ता के एरियर्स का समायोजन किया जाए-- छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा- गौरेला,पेन्ड्रा, मरवाही की बैठक रविवार को ज्योतिपुर स्थित कर्मचारी भवन में कमाल खान संरक्षक छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग एवं जिला संयोजक पेंशनर्स फोरम की उपस्थिति में आयोजित की गई। सचिन तिवारी जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया है कि बैठक में छत्तीसगढ़ शासन से महंगाई भत्ता के एरियर्स की राशि का समायोजन करने की मांग की गई। इसके साथ ही आजीवन सदस्यता बनाने पर जोर दिया गया। वार्षिक कैलेंडर 2025 का प्रकाशन, शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त करने, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी का पेंशन प्रकरण दो महीने पहले तैयार कर निराकरण करने, अनुकम्पा नियुक्ति का बंधन 10 प्रतिशत के स्थान पर 20 प्रतिशत शिथिल करते हुए पदांकन किया जावे। पचपन वर्ष से अधिक उम्र के एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित कर्मचारियों की ड्यूटी पंचायत एवं नगर पंचायत चुनाव में नहीं लगाने, अध्यापन व्यवस्था में संलग्नीकरण शिक्षकों की सहमति से संकुल में ही किए जाने, जिला प्रशासन से अनुरोध है कि ठंड को देखते हुए शनिवार को शाला सुबह 7:30 के स्थान पर 8:30 बजे करने, चतुर्थ वर्ग के रिक्त पद भरे जाने, एवं छात्रावास अधीक्षकों की सेवा शर्तों का निर्धारण करने एवं जिले में शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग की गई।बैठक में आशुतोष शर्मा,तुलसीदास महिलांगे अध्यक्ष गौरेला,सिद्धार्थ गुप्ता अध्यक्ष पेन्ड्रा,रामलखन गुप्ता, अशोक पांडेय,विशाल सिंह ठाकुर,पीयूष गुप्ता,संयोजक शिक्षा, बृजेश कुमार सिंह,महेश्वर श्रीवास,उदय भारती, सुनील धृतलहरे उपस्थित रहे।
0 Comments