मुंगेली - कल14 नवंबर को स्वतंत्र भारत देश के लोकप्रिय प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर लक्ष्मी कांत जडेजा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बछेरा के मार्गदर्शन में बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया । जिसमें छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।
सहायक शिक्षक के द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन परिचय सभी छात्र छात्राओं को बताया गया साथ ही पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चे बहुत ही लोकप्रिय थे उन्हें गुलाब का फूल बहुत ही पसंद था । इसीलिए पंडित जवाहर लाल नेहरू जी जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है ।
इस अवसर पर प्रधान पाठक जागेश्वर साहू , शिक्षक गिरधर मानिकपुरी ,राजेंद्र जोशी द्वारा भी पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया । साथ ही प्रतिभागियों सम्मानित किया गया एवम् शाला के सभी छात्र छात्राओं को चॉकलेट वितरण कर खेलकूद गतिविधि भी कराया गया । सभी छात्र छात्राओं में सुआ नृत्य एवम् बाल दिवस के प्रति बहुत ही उत्साह देखने को मिला ।
0 Comments