_________________
पेशा कानून, वन अधिकार कानून, पंचायत विकास सूचकांक, सतत विकास लक्ष्य पर चर्चा के साथ ही स्वच्छता एवं नशा मुक्त की दिलाई गई शपथ
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आज जिला मुख्यालय सहित जनपद एवं ग्राम पंचायतों में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में सभी जनपद पंचायतों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा की छायाचित्र की पूजा अर्चना की गई और ग्राम सभा में पेशा कानून, वन अधिकार कानून, पंचायत विकास सूचकांक, सतत विकास लक्ष्य के बारे में चर्चा की गई साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत अंडी में और पेंड्रा जनपद मुख्यालय में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तरह गौरेला जनपद के ग्राम ललाती, बस्ती, पकरिया, लालपुर एवं तरईगांव पंचायत तथा पेंड्रा ब्लॉक के ग्राम पंचायत घाघरा सहित विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।
0 Comments