*वर्ष 2022 सितंबर माह गौरेला थाना में हुए अपहरण और हत्या के प्रकरण में दो साल से फरार चल रहे ईनामी आरोपी को साइबर सेल जीपीएम ने पकड़ा*
माह सितंबर वर्ष 2022 में थाना गोरेला क्षेत्र के नंदू नाम के व्यक्ति की अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज हुआ था जिसमें थाना मनेद्रगढ़ निवासी रमाशंकर सोनी और उसके साथियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से बोलेरो बुकिंग करने के नाम से गोरेला क्षेत्र के युवक नंदू का अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था और बाद में अपने अन्य साथी की मदद से बोलेरो को फर्जी तरीके से विक्रय कर दिया गया था प्रकरण में मुख्य आरोपी रमाशंकर सोनी और अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया था परंतु वर्ष 2022 से अब तक एक आरोपी हेमराज सिंह पिता नाथू सिंह उम्र 39 वर्ष लगातार फरार चल रहा था।
जीपीएम पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा ईनाम घोषित कर पुराने मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देश जारी किए गए थे।
साइबर सेल जीपीएम की टीम ने फरार आरोपी हेमराज सिंह को उमरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल जीपीएम के उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया, सहायक उप निरीक्षक विष्णु साहू, आरक्षक राजेश शर्मा , सुरेंद्र विश्वकर्मा की भूमिका रही।
0 Comments