रतनपुर - छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के उपलक्षय पर संस्कार भारती के द्वारा राधा माधव धाम मंदिर परिसर में कवि गोष्ठी व परिचर्चा का सफल आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि बलराम पांडेय अध्यक्ष ब्राह्मण सभा रतनपुर एवं अध्यक्षता राष्टपति पुरस्कृत काशीराम साहू वरिष्ठ साहित्यकार, विशिष्ट अतिथि पंडित दिव्य कांत दास मंडलेश्वर,संरक्षक संस्कार भारती थे.कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती व राधा कृष्ण के वंदना के साथ हुआ.ऊर्जावान सदस्य उमेश तिवारी ने सभी अतिथियों कवियों का तिलक लगाकर स्वागत किया.
छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उपस्थित सदस्यों में मुख्य अतिथि बलराम पांडेय ने परिचर्चा में भाग लेते हुए कहा-- हमें अपने घर में,कार्यालय में,छत्तीसगढ़ी भाषा में बोलना होगा. विशिष्ट अतिथि मंडलेश्वर दिव्यकांत दास ने कहा --आज सभी को छत्तीसगढ़ी पढ़ना होगा तभी बोलने की ओर अग्रसर होंगे.शिक्षक दिनेश पांडेय ने कहा--- छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में लाने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ को मिलकर राष्ट्रपति को ज्ञापन देना होगा तभी छत्तीसगढ़ी को सही स्थान मिल पाएगा. राष्ट्रपति पुरस्कृत वरिष्ठ कवि काशीराम साहू ने आव्हान किया कि सभी लोग अपना हस्ताक्षर छत्तीसगढ़ी लिपि में करें और भी वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया.
द्वितीय चक्र में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसका आगाज लोक गायक जनक राम साहू के छत्तीसगढ़ी में सरस्वती वंदना से हुआ. अगले क्रम में पूर्व प्राचार्य रामेश्वर शांडिल्य ने अपनी रचना से वाहवाही बटोरी. प्रसिद्ध गीतकार डॉ. राजेंद्र कुमार वर्मा के गीत से श्रोता प्रभावित हुए. कार्यकारी अध्यक्ष शुकदेव कश्यप की चुटीली रचना ने अपना स्थान बनाया. गज़लकार, बृजेश श्रीवास्तव के ग़ज़ल सुनकर सभी आनंदित हुए. अगले क्रम में पुष्पा तिवारी के व्यंग्य रचना को पसंद किया गया.
इस कार्यक्रम के सफल संचालन कर रहे दिनेश पांडेय के शेरो शायरी व रचना ने महफिल को जीवंत बनाए रखा. वहीं ,वरिष्ठ कवि काशीराम के छत्तीसगढ़ी कविताओं ने खूब तालियां बटोरी. सामाजिक कार्यकर्ता होरीलाल गुप्ता व आर. पी. दुबे ने इस अच्छे आयोजन के लिए संस्कार भारती परिवार को साधुवाद दिया. कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं ने खूब आनंद लिया.कार्यक्रम का संचालन दिनेश पांडेय व आभार शुकदेव कश्यप ने किया।
0 Comments