सहसपुर लोहारा पुलिस ने दो गांजा तस्करों को पकड़ा
कवर्धा। सहसपुर लोहारा पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन के एक प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (इ) के तहत कार्यवाही की है। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 1.846 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 27,690 रुपए आंकी गई है।
मुखबीर की सूचना पर सोमवार को हुई इस कार्रवाई में ईरिमकसा तिराहा के पास रेड कार्यवाही के दौरान मादक पदार्थ गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को अपना नाम 1. सतीश वाजपेयी उर्फ सोनू, पिता स्व. अशोक राव वाजपेयी, 40 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 09, स. लोहारा व 2. राजेश साहू, पिता विष्णु साहू, 39 वर्ष निवासी ग्राम कोयलारी थाना सिंघनपुरी जंगल दोनों निवासी जिला कबीरधाम (छ.ग.) बताया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार चंद्राकर के निर्देशन में थाना प्रभारी लालमन साव के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास कुल 1.846 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ को जब्त कर लिया और आरोपियों के विरुद्ध थाना स. लोहारा में अपराध क्रमांक 322/24 धारा 20 (इ) एनडीपीएस एक्ट के तहत विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड हेतु भेज दिया है, जहां से माननीय न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है।
-------
0 Comments