जनजातीय गौरव दिवस के भव्य आयोजन के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

गौरेला पेंड्रा मरवाही 
_________________
जनजातीय गौरव दिवस के भव्य आयोजन के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

*प्रधानमंत्री वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे कार्यक्रम में* 

*कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची होंगे मुख्य अतिथि*
 
  स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर कल 15 नवम्बर को राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने भव्य आयोजन के लिए जिला अधिकारियों की बैठक लेकर दायित्व सौंपने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस पर जमुई बिहार से वर्चुअली रूप से कार्यक्रम में जुड़ेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपची मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में हितग्राहीमूलक एवं व्यक्तिगत मूलक विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण भी किए जाएंगे। 
कलेक्टर ने जिला मुख्यालय के साथ ही तीनों जनपद मुख्यालयों में भी जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित करने एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने गरिमामय आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने, विद्युत, पेयजल सहित सभी आवश्यक तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक एवं मरवाही ऋचा चन्द्राकर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गोपेश मनहर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments