भालुओं ने हमला कर युवक को किया गंभीर रूप से घायल, सिम्स में घायल युवक का चल रहा है इलाज

 भालुओं ने हमला कर युवक को किया गंभीर रूप से घायल, सिम्स में घायल युवक का चल रहा है इलाज

पेंड्रा। जिले के मरवाही वन मंडल में भालुओं के हमले थमने का नाम ही नही ले रहा है।। एक बार फिर से जिले में भालुओं ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ताजा मामला फिर सामने आया है। जिले के मरवाही के गांव में घर के पास मादा भालू जो अपने शावक के साथ थी जहां युवक पर हमला कर दिया हमले में युवक को गंभीर चोट आई है।। जिसके बाद परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।।। जहां घायल का इलाज चल रहा है।

दरअसल पूरा मामला जिले के मरवाही वन मंडल के मरवाही परिक्षेत्र में स्थित झिरनापोड़ी गांव के खुमान टोला का है जहा पर रहने वाले श्रीकांत पेशे से किसान है और रोज की तरह वो खेती किसानी का काम निपटाने के बाद घर पहुंचा उसके बाद घर के पास टहल रहा था उसी दौरान एक मादा भालू जो अपने शावक के साथ जा रही थी उसने श्रीकांत पर हमला कर दिया हमले में श्रीकांत को गंभीर चोट आई आसपास के लोगो ने शोर मंचा कर किसी तरह भालुओं को वहां से भगाया और श्रीकांत को लेकर जिला अस्पताल पहुचे जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने श्रीकांत का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है।। वहीं श्रीकांत को सिर पर गम्भीर चोट आई है।। वही भालू के गांव के पास मोजुदगी से ग्रामीण काफी दहशत में है तो वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर कहा गया है कि मामले में जल्द से जल्द पीड़ित को शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि उपलब्ध करवाया जाएगा साथ ही जहां पर घटना घटित हुई है वह भालु प्रभावित क्षेत्र है इस लिए मुनादी भी करवाई जाएगी साथ ही ग्रामीणो को जंगल ना जाने को भी कहा गया है।

Post a Comment

0 Comments