विधानसभा अध्यक्ष डा. सिंह से मिलकर आश्वस्त हुए डाक्टर
राजनांदगांव। मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने बीते दिनों छग विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान डाक्टरों ने स्पष्ट किया कि उन्होंने इस्तीफा नहीं बल्कि चेतावनी ही दी थी। डाक्टरों के प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर शंकर नगर स्थित डा. सिंह के निवास में मिलकर अपनी स्थिति भी स्पष्ट की है। वहीं काफी देर डा. सिंह से डाक्टरों ने चर्चा भी की। चर्चा के बाद डा. सिंह से मिले आश्वासन से सभी डाक्टर संतुष्ट भी हुए। डाक्टरों ने कहा कि उन्होंने शासन की नई व्यवस्था का विरोध कर अल्टीमेटम दिया था। जिसे गलत समझा गया। डाक्टरों ने कहा कि शासन हमारी मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी मंशा मरीजों को परेशान करने की नहीं है। बल्कि वो सभी मेडिकल कालेज में अपनी सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि पिछले दिनों ने मेडिकल कालेज अस्पताल के 20 डाक्टरों ने डीन के नाम आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने शासन की नई व्यवस्था का विरोध कर अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद से अस्पताल प्रबंधन भी हरकत में आ गया था। वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की तैयारी तक शुरू हो गई थी। हालांकि आवेदन के दूसरे दिन जब अस्पताल प्रबंधन और उच्च कार्यालय के अधिकारियों ने बैठक डाक्टरों से चर्चा की थी, जिसमें डाक्टरों ने स्पष्ट कर दिया था कि वो केवल शासन के आदेश में संशोधन चाहते हैं। इसके बाद से सभी डाक्टर अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं।
0000
0 Comments