_________________
इस माह के जीपीएम कॉप ऑफ द मंथ बने साइबर सेल के चार कर्मचारी
ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा कर 48 घंटे के अंदर आरोपियों की, की गई गिरफ्तारी
आसनसोल पश्चिम बंगाल से ठगी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर gpm लाने वाले टीम को किया गया प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा गौरेला थाना के ग्राम जोगीसार में हुए अंधे कत्ल के मामले में आरोपियों की पहचान कर 48 घंटे के अंदर हिरासत में लिए जाने वाले साइबर सेल के प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप और आरक्षक हर्ष गहरवार, इंद्रपाल आर्मो को कॉप ऑफ द मंथ से नवाजा गया ।
इसी प्रकार थाना मरवाही के 12 लाख रुपए की ठगी के मामले में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से मुख्य आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड लेने वाली टीम के उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल, सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक अजय सिंह को प्रशस्ति पत्र लेकर सम्मानित किया गया ।
0 Comments