ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन हेतु निर्माणाधीन यूनिटों का परियोजना निदेशक ने किया निरीक्षण
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 17 नवंबर 2024/ जिला पंचायत (डीआरडीए) के परियोजना निदेशक श्री दिलेराम डाहिरे ने आज ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए निर्माणाधीन प्लांट एवं इकाईयों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत गुल्लीडांड में बन रहे पीडब्ल्यूएमयू एवं एफएसटीपी और पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत बारीउमराव में बन रहे पीडब्ल्यूएमयू एवं ग्राम पंचायत कुदरी में बन रहे एफएसटीपी की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित एजेंसियों को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) एक ऐसा प्लांट होता है, जो मलीय कीचड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए बनाया जाता है, यह ठोस और तरल अपशिष्टों को अलग करके उन्हें वर्मीकम्पोस्ट और पानी में बदल देता है। इसी तरह से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीडब्ल्यूएमयू) प्लास्टिक कचरे को मैनेज करने के लिए बनाई जाने वाली इकाई होती है। इससे प्लास्टिक कचरे का पर्यावरण के अनुकूल प्रबंधन किया जाता है, जो मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा के लिए ज़रूरी है।
0 Comments