मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में भारी गड़बड़ी...निर्माण एजेंसी और ठेकेदारों से होगी वसूली

प्रबन्ध संपादक - संतोष सोनी चिट्टू 
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में भारी गड़बड़ी...

निर्माण एजेंसी और ठेकेदारों से होगी वसूली

*ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्टेड, कलेक्टर ने दिया आदेश*
बिलासपुर, 12 नवंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर  जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत जिले में शासकीय स्कूल भवनों की जांच करायी गयी। कार्या के परीक्षण और मूल्यांकन में जाँच टीम द्वारा 78 कार्यो में भारी गड़बड़ी पाई गयी है। इन 78 कार्यो में छत का प्लास्टर गिरा हुआ है, पुट्टी खिड़की नही लगी है, छत से सीपेज पानी का रिसाव होना जैसी गड़बड़ियां मिली है। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम, आर.ई.एस. के कार्यपालन अभियंता और संबंधित सी.एम.ओ. को पत्र जारी करते हुए इस्टीमेट के अनुसार कार्य संपादित नहीं करने वाले निर्माण एजेंसी व ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने ऐसे ठेकेदारो को ब्लैकलिस्टेड करते हुए पालन प्रतिवेदन से अवगत् कराने भी कहा है। 

Post a Comment

0 Comments