मोहला_मानपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के मानपुर ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न नक्सल प्रभावित ग्रामों में राजस्व विभाग का खरीफ़ फसल गिदावरी सत्यापन

प्रबन्ध संपादक- संतोष सोनी चिट्टू 
जिला_ मोहला_मानपुर, 
जिला शिक्षा अधिकारी ने नक्सल प्रभावित गांवों में के खेतों में पहुंचकर किया गिदावरी सत्यापन, बस्तर सीमावर्ती हुरेली, हुरवे व कारेकट्टा में किया खरीब फसलों का अवलोकन 

मोहला_मानपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के मानपुर ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न नक्सल प्रभावित ग्रामों में राजस्व विभाग का खरीब फसल गिदावरी सत्यापन किया। 

       मानपुर ब्लॉक के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण मरकाम ने आवाशवाणी से दूरभाष पर चर्चा कर उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया ने   लगातार दो दिन मानपुर अंचल में पहुंचकर यहां के विभिन्न गांवों में गिदावरी सत्यापन किया। इस दरमियान 10 नवंबर को जिला शिक्षा अधिकारी धुर नक्सल प्रभावित मदनवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बस्तर सीमावर्ती ग्राम हुरेली , हुरवे, कारेकट्टा, पहुंचे। यहां उन्होंने राजस्व विभाग के गिदावरी सत्यापन के अंतर्गत खरीब फसलों का सत्यापन किया। इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी विभिन्न किसानों की खेतों में पहुंचकर खेतों में लगाए धान समेत अन्य खरीब फसलों का     रकबे के आधार पर यह सत्यापन किया कि किस किसान ने कितने रकबे में क्या फसल लगाया है। 

        गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार शिक्षा समेत विभिन्न विभागों के अफसर कर्मियो द्वारा राजस्व विभाग अंतर्गत होने वाले फसलों की गिदावरी अवलोकन का सत्यापन कराया जा रहा है। उक्त तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त ग्रामों में पहुंचकर किसानों से मुलाकात की तथा उनके द्वारा उगाई गई फसलों का निरीक्षण कर सत्यापन कार्य संपादित किया।

Post a Comment

0 Comments