सक्ती: धमनी गांव में लूट की नीयत से बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला, पारिवारिक पोते सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 21 हजार नगद और स्कूटी जब्त
सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के धमनी गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले पारिवारिक पोते सहित 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसमें से 1 आरोपी जेवरात को छिपाने में सहयोगी किया था. पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मृतक बुजुर्ग महिला, आरोपी विकास मधुकर की पारिवारिक दादी थी.
दरअसल, धमनी गांव की बुजुर्ग महिला मंगली बाई मित्तल का पति SECL रिटायर्ड कर्मचारी था, जिसकी मौत हो गई थी. महिला अपने ससुराल गांव धमनी में अकेले रहती थी, जिसकी लाश घर में 9 नवंबर को मिली थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया. जांच के दौरान PM रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ था.
पुलिस ने 3 संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि बुजुर्ग महिला, हर महीने 20 से 30 हजार रुपये बैंक से घर खर्च के लिए निकाला करती थी. घटना वाली रात के 3 दिन पहले बुजुर्ग महिला ने बैंक से 30 हजार रुपये निकाली थी. इसको देखकर उसके पारिवारिक पोते विकास मधुकर और अन्य दो युवक सुभाष केंवट, समीर रात्रे ने घटना को अंजाम देने की प्लानिंग की. इसके बाद तीनों आरोपियों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला का गला दबाकर हत्या कर दी. महिला के गले में पहने सोने के जेवरात और आलमारी में रखी नगदी रकम की चोरी करके तीनों आरोपी पिरदा मेला घूमने चले गए थे, जहां आरोपियों ने मेला में 5 हजार रुपये खर्च कर दिया था. इसके बाद आरोपियों ने पूरी घटना को बताकर जेवरात को छिपाने अपने दोस्त प्रह्लाद श्रीवास को दे दी थी.
पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी विकास मधुकर, सुभाष खूंटे, समीर रात्रे और जेवरात छिपाने में सहयोग करने वाले आरोपी प्रह्लाद श्रीवास को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के कब्जे से 21 हजार रुपये, स्कूटी को जब्त किया है.
0 Comments