ट्रैफिक डी0एस0पी0 परिहार ने कहा - सुगम यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
Bilaspur -
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने निरंतर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस को निर्देशित किए हैं एवं ट्रैफिक प्रभारी शिवचरण सिंह परिहार आदेश के परिपालन में निरंतर यातायात व्यवस्था में सक्रिय रहते हुई बैठक आहूत की गई।
*इसी क्रम में बिलासपुर में संडे बाजार एक लंबे समय से सुगम यातायात में रोड़ा बना हुआ था, इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा बैठक ली जाकर यहां के संडे व्यापारियों को अरपा नदी किनारे सड़क के पास दुकान लगाने की हिदायत दी गई, तब से संडे बाजार वहां स्थापित हो गया है,किंतु संडे बाजार हटाने के बाद सदर बाजार एवं गोल बाजार के स्थाई दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकानों के सामने दुकान का विस्तार किया जा रहा है, जिससे सड़क बाधित हो रही है यातायात प्रभावित हो रहा है।*
*इस संबंध में आज स्थानीय व्यापारियों के बैठक ली गई तथा उन्हें हिदायत दी गई कि वे अपनी दुकान की सीमा में रहते हुए,व्यापार करने ,सामानों का विस्तार ना करते , सामान बाहर फैलाने पर यातायात बाधित होता है और ऐसी स्थिति में सख्त कार्रवाई की जा सकती है।*
*आज की बैठक में सुगम यातायात को लेकर ट्रैफिक प्रभारी डी0एस0पी0 शिवचरण सिंह परिहार ने कहा संडे बाजार में व्यापार से किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति ना बने यातायात पुलिस द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा*
*आज की बैठक में कोतवाली थाना प्रभारी, यातायात निरीक्षक हेमंत चंद्राकर एवं कोतवाली क्षेत्र के जोन कमिश्नर श्री अनुभव सिंह उपस्थित रहे।*
0 Comments