सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ करेंगे सीईओ के समर्थन में प्रदर्शन, कल सौंपेंगे ज्ञापन

सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ करेंगे  प्रदर्शन, कल सौंपेंगे ज्ञापन

बिलासपुर, 31 अगस्त 2025 अभय  ढाबा संचालिका चन्द्रलेखा बरगाह ने बिल्हा जनपद सचिव पर अवैध वसूली और धमकाने का आरोप लगाया है, वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम में सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ मैदान में उतर आए हैं।


सचिव संघ का आरोप – “झूठे आरोप, बदनाम करने की साजिश”

ग्राम पंचायत मदनपुर के सचिवों और पंचायत कर्मियों का कहना है कि चन्द्रलेखा द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे, निराधार और बदनामी की सुनियोजित साजिश हैं। उनका दावा है कि सिर्फ नियमों के तहत नोटिस दिया था, कोई वसूली नहीं की गई।

संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि अभय ढाबा अवैध रूप से संचालित हो रहा था, और यह पंचायत से बिना अनुमति पर बना है, जहां आसपास आवारा मवेशियों का जमावड़ा होता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है।


--

1 सितंबर को प्रदर्शन और ज्ञापन की तैयारी

सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ ने घोषणा की है कि वे 1 सितम्बर 2025 को कलेक्टर और एसपी बिलासपुर को ज्ञापन सौंपेंगे। इस ज्ञापन में सीईओ के पक्ष में समर्थन जताते हुए झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

संघ का कहना है कि इस तरह की घटनाएं ईमानदार अधिकारियों को डराने और प्रशासनिक व्यवस्था को अस्थिर करने का षड्यंत्र हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि ढाबे के सामने आवारा मवेशी खुलेआम खाना खाते हैं और सड़क पर जमा हो जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होने की आशंका रहती है, और यह सार्वजनिक सुरक्षा का गंभीर मामला है।

Post a Comment

0 Comments