संतोष सोनी चिट्टू
रतनपुर, बिलासपुर |
प्रकृति और मातृत्व को एक साथ सम्मानित करने की अद्वितीय पहल "माँ के नाम एक पेड़" के अंतर्गत रतनपुर में सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज बिलासपुर संभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सरदार पटेल धर्मशाला परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के वरिष्ठजन, युवा और महिलाएँ बड़ी संख्या में शामिल हुईं।
इस भावनात्मक कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि मातृत्व के प्रति सम्मान व्यक्त करना भी था। हर पेड़ को माँ के नाम समर्पित करते हुए इसे एक व्यक्तिगत और भावनात्मक आयाम दिया गया। आयोजन ने न केवल हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया, बल्कि समाज में संबंधों और संस्कारों की जड़ें और गहरी करने का भी काम किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे: छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक आदित्य कश्यप, महासचिव महेंद्र कश्यप, पुष्पकांत कश्यप, रामकुमार कश्यप, सुखदेव कश्यप, ज्ञानेंद्र कश्यप, अश्वनी कश्यप, विजय वर्मा, रामप्रसाद चंद्राकर, मनोहर लाल चंदेल, गौरी शंकर कश्यप, प्रमोद कश्यप, रूखमणी कश्यप, देवीप्रसाद कश्यप, अशोक कश्यप, रेवाराम गहवाई समेत समाज के अन्य सम्माननीय सदस्य।
इस मौके पर वक्ताओं ने मातृशक्ति के योगदान और पर्यावरण की रक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। पेड़ों को माँ के नाम से जोड़कर समाज ने एक ऐसी परंपरा की शुरुआत की है, जो आने वाले वर्षों में नई पीढ़ी को संवेदनशीलता, सम्मान और प्रकृति-प्रेम की सीख देगी।
"एक पेड़, एक माँ – दोनों जीवनदायिनी हैं" का संदेश देता यह कार्यक्रम भावनात्मक स्तर पर भी लोगों को जोड़ने में सफल रहा।
0 Comments