रतनपुर ड्रीम विवर्स क्लासेस ने रचा इतिहास! CG बोर्ड 10वीं परीक्षा में छात्रों ने दिखाया कमाल, 97% तक अंक लाकर किया नाम रोशन!

रतनपुर ड्रीम विवर्स क्लासेस ने रचा इतिहास! CG बोर्ड 10वीं परीक्षा में छात्रों ने दिखाया कमाल, 97% तक अंक लाकर किया नाम रोशन!

रतनपुर, 8 मई 2025 — ड्रीम विवर्स क्लासेस, रतनपुर ने इस साल फिर से साबित कर दिया कि मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG बोर्ड) की 10वीं परीक्षा में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 97% तक अंक प्राप्त किए और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।

हमारे सितारे जिन्होंने रचा यह कीर्तिमान:

नेहा चंद्रा – 97%

मकसूदन धीवर – 95%

गायत्री साहू – 92%

सोनिया मेहरा – 91%

भारती राजपूत – 89%

साक्षी तम्बोली – 88%

योगिता मानिकपुरी – 83.83%

राकेश सूर्यवंशी – 83%

दिव्यांशु भैशवासे – 78.33%

हिमांशु सोनी – 77.5%

नेहा पदमाकर – 77.33%

उपासना कश्यप – 73.83%

तान्या वैष्णव – 73%


हर अंक में है मेहनत की चमक और सपनों की उड़ान!

संस्थान के डायरेक्टर हरिहर प्रसाद साहू ने इस अवसर पर कहा

“हमारे विद्यार्थियों ने जिस लगन और मेहनत से यह सफलता हासिल की है, वह काबिल-ए-तारीफ है। यह केवल अंकों की जीत नहीं, बल्कि उनके भविष्य की मजबूत नींव है। ड्रीम विवर्स क्लासेस का हर शिक्षक अपने छात्रों के लिए एक पथप्रदर्शक बनकर खड़ा रहा और इसी का नतीजा है यह ऐतिहासिक उपलब्धि। हमारा लक्ष्य हमेशा रहा है — शिक्षा के माध्यम से आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का विकास।”

ड्रीम विवर्स क्लासेस की यह उपलब्धि न केवल रतनपुर, बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणास्पद है। संस्था ने यह साबित कर दिया कि अगर सपनों को दिशा दी जाए तो वे निश्चित ही साकार होते हैं।

प्रधान संपादक संतोष सोनी चिट्टू 

Post a Comment

0 Comments