रतनपुर: ओछीनापारा निवासी नाबालिक बच्चा घर से खाना खाकर चौक पर टहले निकले जहां दो चार लोगों को देख रुक गया जिस पर अनीश कमलसेन पिता संजय कमलसेन उम्र 22 वर्ष ने गाली देते हुए वहां से जाने को कहा जिस पर नाबालिक बच्चा गाली देने से मना किया जिस पर अनीश द्वारा बेल्ट निकाल कर जान से मारने की नियत से लात घुसे चलाते हुए मारना शुरू कर दिया जिस पर नाबालिक बच्चे की सिर पर बेल्ट के बक्कल से सिर फट गया आनन फानन में वह मौजूद लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले जाया गया जहां सिर में टांके लगाकर जांच हेतु बिलासपुर भेजा गया।
*नाबालिक बच्चे का पिता रहता है बिलासपुर में*
बच्चे के पिता को इसकी जानकारी हुई तो तुरंत डॉयल 112 को घटना की जानकारी दी गई जिस पर सुबह आकर रिपोर्ट करने की बात कही गई। पुलिस जांच में जुटी है ।
0 Comments