फरार आरोपी 02 वर्ष बाद मिली पुलिस को मिली सफलता।
आरोपियों को हरदीबाजार कोरबा एवं चकरभाठा से किया गिरफ्तार।
कोयले की अफरा - तफरी करने वाले मुख्य आरोपी मौर्या कोल डिपो का संचालक रोमी मौर्या फरार।रोमी मौर्या की लगातार पता तलाश कर रही है, रतनपुर पुलिस ।
गिरफ्तार आरोपी –
1. अजय कुमार सिंह पिता राम सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी समृद्धि विहार कॉलोनी सेंदरी थाना कोनी, जिला बिलासपुर छ.ग.।
2. शारदा राठौर पिता संतोष सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी भलपहरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा छ.ग.।
दिनाँक 25/09/2022 को प्रार्थी संतोष सिंह मैनेजर फिल कम्पनी का थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 21.09.2022 को ट्रेलर क्र. CG 12S 4454 जो कि गेवरा खदान से कोयला लोड कर घुटकु कोल वाशरी के लिये निकला था, उक्त वाहन के ड्राईवर बसंत कुमार मरावी के द्वारा अपने ट्रेलर मालिक शारदा राठौर, मौर्या कोल डिपो के मालिक रोमी मौर्या, मौर्या कोल डिपो के सुपरवाईजर अजय कुमार सिंह के साथ मिलकर मौर्या कोल डिपो मोहतराई में ट्रेलर में लोड उच्च गुणवत्ता के कोयला को मौर्या कोल डिपो में खाली कर खराब गुणवत्ता के मिक्स कोयला को लोड कर घुटकु कोल वाशरी पहॅुचाया है, कि रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। तथा आरोपी वाहन चालक पुर्व में गिरुफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले के फरार आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी। आरोपी अजय कुमार सिंह मौर्या कोल डिपो के सुपरवाईजर व ट्रेलर के मालिक शारदा राठौर के घर में होने की सूचना को थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर, उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम चकरभाठा से आरोपी अजय कुमार सिंह व हरदीबाजार जिला कोरबा से आरोपी शारदा राठौर को अभिरक्षा में थाना लाकर पुछताछ किया गया। उक्त आरोपियों के द्वारा कोयला की अफरा - तफरी करना स्वीकार करने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
0 Comments