________________
अवैध रूप से भण्डारित 195 क्विंटल धान जप्त
जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का कार्य पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। इस दौरान खाद्य, राजस्व, कृषि एवं मण्डी विभाग की संयुक्त जांच दल द्वारा धान की अवैध भंडारण, परिवहन एवं बिक्री आदि पर विशेष निगरानी रखने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है। जांच दल द्वारा निरीक्षण के दौरान स्टॉक अभिलेख से अधिक धान अवैध रूप से भंडारित पाए जाने पर तीन गोदामों से कुल 195 क्विंटल धान जप्त कर मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेण्ड्रा अनुविभाग के कोटमी के जितेन्द्र गुप्ता के गोदाम से 22 क्विंटल (50 बोरी) एवं प्रवीण कुमार जायसवाल के गोदाम से 13 क्विंटल (30 बोरी) और झाबर के सोनी ट्रेडर्स अभिषेक सोनी के गोदाम से 160 क्विंटल (400 बोरी) धान जप्त किया गया है।
0 Comments