रेत माफियाओं पर ips ने की थी कार्यवाही, जाते ही हौसला बुलंद

रेत माफियाओं पर IPS ने की थी कार्यवाही, जाते ही हौसला बुलंद
संपादक: संतोष सोनी चिट्टू 

 रतनपुर में रेत माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। यहां नजारा देखा जाए तो सुबह 5 बजे से हर गली मोहल्ले से 40 से 45 ट्रैक्टर रेत लोड कर गुजर रही है।इन माफियाओं को रोका क्यों नहीं जा रहा है।
रेत खदानों से निकलने वाली रेत के लिए प्रशाशन का शिकंजा कमज़ोर हो गया है. वजह क्या हो सकती है।
 
रोज़ाना सैकड़ों रेत के डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली सड़कों पर सुबह-शाम आवागमन करते नजर तो आती है लेकिन कार्यवाही बहुत दूर 
 
कार्रवाई न होने की वजह से रेत माफ़ियाओं का हौसला बढ़ गया है. 
 
खनिज विभाग की तरफ़ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती. न ही नगर प्रशाशन जाग रहे है आखिर कौन करेगा इन पर कार्यवाही।
 
छत्तीसगढ़ में रेत माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई के बारे में कुछ खास बातें:
बिलासपुर और जांजगीर चापा जैसे इलाकों में रेत माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की गई है. 
 
अलग-अलग इलाकों से डंपर और ट्रॉक्टरों के साथ रेत जप्त की गई है. 
 पर रतनपुर में बड़ी कार्यवाही नहीं हुई।जब प्रशिक्षु ips अजय कुमार रतनपुर थाने में पदस्थ थे तब हुई थी लगातार कार्यवाही उनके जाते ही रेत फ़फियाओ का हौसला और बुलंद हो गया।मानो बेखौफ गाड़ियां दौड़ती नजर आ रही है
रतनपुर में अवैध रेत खनन और परिवहन पर शिकंजा क्यों नहीं कसा जा रहा है?
खनिज विभाग की कार्यवाही क्यों नहीं हो रही ?

Post a Comment

0 Comments