रतनपुर में आंवला नवमीं पर यादव समाज के महिलाओं ने किया पूजा-अर्चना

प्रबन्ध संपादक - संतोष सोनी चिट्टू 
रतनपुर में आंवला नवमीं पर यादव समाज  के  महिलाओं ने किया पूजा-अर्चना
 
माँ महामाया की नगरी में यादव समाज के महिलाओ ने रामटेकरी के नीचे जाकर यादव समाज प्रांगण में जाकर आंवला का पूजा अर्चना कर स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए कामना किए l
आंवला नवमीं हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा के लिए विशेष है।
भगवान विष्णु की पूजा आंवला नवमी के दिन करने से भक्तों को उनकी कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने में मदद करती है। ठीक इसी तरह माता लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है, जिससे माँ माता लक्ष्मी भक्तों को धन और समृद्धि प्रदान  करती है।कार्यक्रम में उपस्थित  सभी लोगों ने आंवला के पास भोजन प्रसाद ग्रहण चढ़ाए और परिक्रमा किए ।
इस कार्यक्रम में सुनीता यादव, सीमा यादव,सपना  यादव ,उषा  यादव ,संतोषी यादव,  सुनीता  यादव , शीला यादव,पूनम यादव, प्रमिला यादव सहित  यादव समाज के बच्चे और परिवार सम्मिलित होकर सहयोग प्रदान किए l

Post a Comment

0 Comments