कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने सिद्ध पीठ गिरजाबंध हनुमान मंदिर में किया 2लाख का स्वेच्छा दान

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने सिद्ध पीठ गिरजाबंध हनुमान मंदिर में किया 2लाख का स्वेच्छा दान
रतनपुर हृदय स्थली में स्थित सिद्ध पीठ श्री गिरजाबंध हनुमान मंदिर पहुँच कर आज कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने पूजा अर्चना कर मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों के ख़ुशहाली की कामना की।

 सिद्ध पीठ गिरजाबंध हनुमान में भव्य मंदिर निर्माण कार्य लोगो के सहयोग से मंदिर प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है, जिसमे अपना सहयोग करने कोटा विधानसभा विधायक अटल श्रीवास्तव भी आज मंदिर दर्शन हेतु पहुँचे थे, मंदिर प्रबंधन के प्रमुखों से बात करते हुए रतनपुर में बन रहे भव्य सिद्ध पीठ हनुमान एवं राम जानकी मंदिर का जायज़ा करते हुये उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही भव्य मंदिर निर्माण कार्य हेतु स्वयं की स्वेच्छा से दो लाख रुपये मंदिर ट्रस्ट को प्रदान किया 
ताकि मंदिर का कार्य लगातार और तेज गति से चलता रहे और भविष्य में भी सहयोग करने की बात कही ताकि भव्य निर्माण जल्द ही पूर्ण हो, मंदिर प्रबंधक पंडित तारकेश्वर पूरी महाराज जी  ने बताया कि पौराणिक काल से रतनपुर आस्था का केंद्र बना हुआ है जहां श्रद्धालु दूर दूर से अनेकों फ़ासले तय करते हुए दर्शन हेतु आते है, उसी में से विश्व प्रसिद्ध दक्षिण मुखी सिद्ध पीठ हनुमान जी का मंदिर रतनपुर में स्तिथ है जहां आम जन के सहयोग से विशाल एवं भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे आज कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा दो लाख रू सहयोग राशि दान किया गया, जिसमे मंदिर प्रमुख श्री तारकेश्वर पूरी महाराज जी,आनंद जायसवाल,सुभाष अग्रवाल,दामोदर सिंह,शीतल जायसवाल,मदन कहरा, रामगोपाल कहरा, पुष्पकांत कश्यप, राजा रावत,रवि रावत,अभिषेक मिश्रा,संजय जायसवाल, बंटी बैशवाडे,रियाज़ अहमद,सावन यादव, देवकुमार थवाइत सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments